बोकारो सत्र एवं प्रधान न्यायाधीश सुश्री कुमारी रंजना अस्थान एवं एसडीएम सी अनिल कुमार का बोकारो से ट्रांसफर….

न्यायालय में बोकारो सत्र एवं प्रधान न्यायाधीश सुश्री कुमारी रंजना अस्थान एवं एसडीएम सी अनिल कुमार जी का बोकारो से ट्रांसफर हो गया जिसमें हमारे जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुश्री कुमारी रंजना अस्थाना जो बड़े ही मृदु स्वभाव एवं मधुर भाषी सबों के साथ मिलकर काम करना और जब तक वह बोकारो में जिला न्यायाधीश रही तब तक बोकारो में न्याय का काम और साथ ही साथ पहले ऐसी जिला जज बोकारो में आई जिन्होंने न्याय कार्य के साथ-साथ कुछ सामाजिक कार्य भी करती रही ठंडा के दिनों में गरीबों के बस्ती में रेलवे स्टेशन में कई जगह जाकर गरीबों को कंबल वितरण करती रही साथ ही सबो के साथ मिलती रही अपने कार्य के दौरान बोकारो जिला बार एसोसिएशन अधिवक्ता संघ के साथ भी इनका तालमेल काफी अच्छा रहा साथ मे आज बोकारो न्यायालय और बोकारो अधिवक्ता संघ में जो सुंदरता है यह सुश्री कुमारी रंजना अस्थाना जी को ही जाता है जिन्होंने अपनी न्याय कार्य करते हुए साथ-साथ प्रकृति से लगाव को भी इन्होंने जोड़ा प्रकृति से प्रेम को जोड़ा और पूरे अपने न्यायालय में हरे भरे वृक्ष लगाए साथ ही साथ बोकारो जिला अधिवक्ता में भी कई कार्य करवाई ऐसी मृदु स्वभाव और सहज स्वभाव वाली जिला जज का स्थानांतरण रांची झारखंड झालसा में हो गया इसी सिलसिले में आज बोकारो नया सदन में बोकारो के तमाम न्यायाधीश प्रिंसिपल जिला जज श्री आलोक दुबे जी जिला जज प्रथम श्री पवन कुमार जी जिला जज तृतीया श्री राजीव रंजन जी जिला जज चतुर्थ योगेश जी DLSसेक्रेटरी सुश्री निभा लकड़ा मैडम एसडीएम श्री अनिल कुमार जी सब जज रवि भास्कर जी सीजीएम दिव्या मिश्रा मैडम सुश्री तबिंदा खान मैडम ACJM लुसी मैडम जज श्रीमती समीरा खान मैडम सब जज श्री भूपेश जी तमाम न्यायाधीशों के द्वारा आज जिला एवं सत्य न्यायाधीश सूची कुमारी रंजना अस्थाना जी को विदाई दिया गया इस अवसर पर पूरे न्यायिक कर्मचारी लोग भी शामिल थे और आज का पाल और यह लम्हा में सभी न न्यायिक अधिकारी इस विदाई समारोह में मौजूद थे आज कपल अल्लामा बोकारो के तमाम न्यायिक अधिकारी को याद रहेगा इतना जोरदार विदाई दिया गया हमेशा याद रहेगा जिला एवं सत्य न्यायाधीश श्री कुमारी रंजना अस्थाना की एक ऐसी महिला जिन्होंने यह दिखा दिया कि अगर काम करने की लगन है तो कुछ भी किया जा सकता है इन्होंने बोकारो में जितने दिन भी रही इन्होंने सामाजिक कार्य और न्यायिक कार्य साथ-साथ करती रही और हम सभी दुआ करते हैं जहां उनकी पोस्टिंग हुई है वहां भी इसी तरह कार्य करते रही और सभी को शुभकामनाएं इन्होंने सभी को बधाई दी और सभी न्यायिक अधिकारी से मिले और आजका ये पल ऐतिहासिक रहा

Share
Now