कोरोना महामारी के चलते लगे कर्फ्यू में मोहाली में फंसे बाहरी राज्यों के लोगों की वीरवार सुबह अपने घरों के लिए रवानगी शुरू हुई। इस दौरान मोहाली से एक स्पेशल ट्रेन यूपी के लिए रवाना हुई। इस ट्रेन से रवाना हुए लोगों को खाना भी प्रशासन की तरफ से मुहैया करवाया गया। डीसी मोहाली गिरीश दियालन, एडीसी आशिका जैन, मोहाली एसडीएम जगदीप सहगल व खरड़ के एसडीम हिमांशु जैन मौजूद रहे।
इस दौरान लोगों के घर जाने की खुशी देखते ही बनी रही थी। जैसे ही ट्रेन रवाना हुई। सबने हाथ हिलाकर अलविदा किया। यह पल काफी भावुक करने वाले थे। डीसी मोहाली ने कहा कि यह प्रक्रिया आने वाले दिनों में भी जारी रहेगी। रोजाना एक गाड़ी बाहरी राज्यों के लिए रवाना की जाएगी। उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाया कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है। प्रशासन की तरफ से उन्हें घर भेजा जाएगा।
बता दे की वीरवार को जो ट्रेन मोहाली से रवाना हुई वह सीधे हरदोई के लिए रवाना हुई। इस दौरान बुजुर्ग, बच्चे और युवा सब गए है। ट्रेन रास्ते में किसी भी स्टेशन पर नहीं रुकेगी। ट्रेन में 1188 लोग सवार थे। इस दौरान सोशल डिस्टेंस के मानक को ध्यान में रखकर एक सीट पर केवल एक व्यक्ति को बिठाया गया। जो लोग ट्रेन से भेजे गए है। सबका रिकॉर्ड प्रशसान ने अपने पास रखा है।
इससे पहले खरड़ सब डिवीजन, मोहाली और डेराबस्सी सब डिवीजन से सभी लोगों को पंजाब सरकार की तरफ से हायर की गई बसों में रेलवे स्टेशन पर पहुंचाया गया। रेलवे स्टेशन पर भीड़ न हो। इसके चलते सारे इंतजाम किए गए थे। स्टेशन पर एक मीटर दूरी रखकर सोशल डिस्टेंस वाली मार्किंग की गई थी। स्टेशन पर बकायदा बैरीकेडिंग की गई थी। डिब्बों में लोगों को आए मैसेज के हिसाब से बिठाया जाए।