दुखद: वरमाला के दौरान स्टेज पर ही गिर पड़ा दूल्हा ! तोड़ दिया दम….

बिहार के सीतामढ़ी जिले में डीजे का तेज साउंड दूल्हे की मौत का कारण बन गया. उसे बेचैनी होने लगी और फिर वह बेहोश हो गया था. जब तक दुल्हे को अस्पताल ले जाया गया. तब तक उसकी मौत हो गई. घटना के बाद से दूल्हे और दुल्हन के परिवार में मातम छाया है. बताया गया कि यहां पर डीजे पर प्रतिबंध है. फिर भी तेज साउंड में डीजे बजाया जा रहा था.

जानकारी के मुताबिक, बुधवार की रात इंदरवा गांव की रहने वाली युवती की शादी परिहार प्रखंड के धनहा पंचायत के मनिथर वार्ड संख्या 9 के रहने वाले सुरेन्द्र कुमार पुत्र स्व. गुदर राय से होने थी. घर पर बारात आ गई थी. बारात के स्वागत के बाद स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन मौजूद थे. सामने घाराती और बाराती बैठे हुए थे और तेज साउंड में डीजे पर गाने बज रहे थे.

आरती उतारी और वरमाला पहनाई

स्टेज पर आई दुल्हन ने दूल्हे की आरती उतारी. फिर दूल्हा-दुल्हन ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई. इसके बाद फोटो सेशन शुरू हुआ. काफी देर तक फोटो सेशन चलता रहा. इस दौरान तेज साउंड में डीजे भी बजता रहा था.

Share
Now