दुखद: वहशी मोहित ने लिव-इन पार्टनर को जिंदा जलाकर मार डाला! ड्रग्स लेते हुए देखने पर…..

दिल्ली से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने अपनी लिव-इन पार्टनर को आग लगाकर मार डाला। बताया जा रहा है कि आरोपी ड्रग्स का सेवन करता है, जिसे ड्रग्स लेते हुए महिला ने पकड़ लिया था।

दिल्ली पुलिस के अनुसार, महिला की उम्र 28 साल बताई जा रही है। महिला की उसके लिव-इन पार्टनर मोहित द्वारा आग लगाने के बाद मौत हो गई, क्योंकि मृतक महिला ने उसे ड्रग्स का सेवन करते हुए पकड़ लिया था, जिसके बाद उनका झगड़ा हुआ था। महिला एक फुटवियर फैक्टरी में मजदूरी करती थी।

ये है पूरा मामला
दिल्ली के अमन विहार थाना इलाके से लिव-इन पार्टनर द्वारा महिला को जिंदा जलाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक, महिला के लिव-इन पार्टनर ने उस पर तेल छिड़ककर आग लगा दी थी। घटना 10 फरवरी को हुई थी जब महिला की अपने पार्टनर मोहित से बहस हो गई थी।

महिला ने मोहित को अपने दोस्त के घर पर ड्रग्स लेते हुए देख लिया था। इससे नाराज होकर मोहित ने अपनी लिव-इन पार्टनर को तेल छिड़ककर जिंदा जला डाला। मामले की गंभीरता को देखते हुए उसे दिल्ली के एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया , जहां महिला की सोमवार को मौत हो गई। फिलहाल इस मामले में आगे जांच की जा रही है।

Share
Now