दुखद : पलक झपकते ही काल के मुंह में समा गई 16 हंसती खेलती जिंदगी !बिजली आते ही रेलिंग में दौड़ा करंट देखें भयावह तस्वीरें….

उत्तराखंड के चमोली जिले में बुधवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। नमामि गंगे प्रोजेक्ट की साइट पर अचानक करंट फैल गया। इस दौरान हादसे में कई लोगों की मौत हो गई है। वहीं, कई लोग झुलसे हैं।


मिली जानकारी के अनुसार नमामि गंगे की साइट पर 24 लोग मौजूद थे। जिसमें से करीब 15 लोगों की मौत हुई है। वहीं, झुलसे हुए लोगों को जिला अस्पताल ले जाया जा रहा है। डीएसपी प्रमोद शाह ने बताया कि कुछ घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है। उनके चिकित्सीय परीक्षण के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

Share
Now