दर्दनाक हादसा : हादसे को देख रही भीड़ के साथ हादसा रोंदते हुए निकल गया ट्रक। 05 की दर्दनाक मौत 12 गंभीर…..

पीलीभीत बस्ती मार्ग पर सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रामापुर चौकी क्षेत्र के गांव पनगी खुर्द में शनिवार की रात हुए भीषण हादसे में पांच लोगों की जान चली गई, जबकि पांच लोग गंभीर घायल हुए हैं। हादसा रात 7 बजकर 40 मिनट पर हुआ। बताया गया कि कार और स्कूटी की टक्कर के बाद घायल हुए लोगों को देखने के लिये गांव वाले सड़क किनारे आ गए थे। लेकिन, बहराइच से लखीमपुर की तरफ जा रहे एक ट्रक ने सड़क किनारे खड़े लोगों को बेरहमी से रौंद दिया। मौके पर चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। उधर, सीएम योगी ने ट्वीट कर हादसे पर दुख जताते हुए तेजी से राहत बचाव के निर्देश दिये।
शनिवार की शाम करीब 7.30 बजे पीलीभीत बस्ती मार्ग पर पनगी खुर्द गांव के पास स्कूटी व कार की टक्कर हो गई थी, जिसमें एक स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हो गया था। इसी बीच घायल को देखने के लिए गांव के लोगों का सड़क किनारे जमावड़ा लग गया। उधर, दो कार सवार ने भी गाड़ी रोककर हालात का जायजा लेने की कोशिश की। इसी बीच बहराइच से लखीमपुर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक (यूपी 31 टी 8749) ने सड़क किनारे खड़ी कार को टक्कर मारे हुए भीड़ को रौंदता चला गया।