सहारनपुर में दर्दनाक हादसा: ट्रक की टक्कर के बाद आग का गोला बनी कार, पति-पत्नि समेत जिंदा जले….

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक भयानक सड़क हादसे में चार लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक सहारनपुर के बाईपास हाइवे पर ये हादसा हुआ. यहां एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी. इसके बाद कार में भयंकर आग लग गई. आग लगने की वजह कार में सवार चार लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई.

आग इतनी भीषण थी कि चारों में से किसी को भी बाहर निकलने का कोई मौका नहीं मिला. ये घटना नेशनल हाईवे 344 रामपुर मनिहारान के निकट चुनौती फाटक के पास पुल की है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस हादसे पर दुख जताया है. इसके साथ ही उन्होंने सहारनपुर जिला प्रशासन के अधिकारियों को तत्काल मौके पर जाकर घायलों को अस्पताल पहुंचाकर उनका समुचित इलाज कराए जाने के निर्देश दिए हैं.

Share
Now