दुखद:सेल्फी के चक्कर में एक-एक करके डूब गई 05 लड़कियां ! अभी तक कोई भी शव…..

आपको बता दे नदी में स्नान करने के बाद सेल्फी लेने के चक्कर में पांच युवतियां सोन नदी में डूब गईं। कई घंटों बाद भी किसी की बरामदगी नहीं हो सकी।

घटना भोजपुर जिले के चांदी थाना क्षेत्र के चांदी बहियारा गांव की है। सोननदी में लापता युवतियों में दो सगी बहन समेत तीन एक ही परिवार की हैं। बाकी दो लड़कियां भी आपस में रिश्तेदार हैं। 

ग्रामीणों ने बताया कि बालू के अवैध खनन से बने गड्ढे में गिरते देख दूसरी लड़की उसे बचाने के लिए लपकी। इस तरह पांचों लड़कियां एक दूसरे को बचाने के चक्कर में गहरे पानी में गिर गयीं और नदी की तेज धार में बहने लगी। उन्हें नदी के तेज धार में बहते देख वहां मौजूद व्रती और महिलाएं चीख-पुकार मचाने लगी, लेकिन इससे पहले कि कोई कुछ कर पाता, पांचों लड़कियां नदी की तेज धार में बह गई।

वही लापता युवतियों की पहचान पूनम और सुमन अंजली अनिता और निशा के रूप में की गई है।

नदी की तेज धारा में बहने वालों में एक ही परिवार की तीन और एक परिवार की दो युवतियां हैं जिनमें से एक ही शादी पिछले वर्ष हुई थी।

घटना शाम पांच बजे की है। जिस घाट पर घटना हुई है वह आबादी से काफी दूर है इस वजह से जबतक लोग मदद के लिए पहुंचते, तब तक पांचों लड़कियां नदी की तेज धार में बह गईं। परिजनों ने बताया कि जियुतिया पर्व पर व्रतियों के साथ सोन नदी में स्नान करने गयी थी।

थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की सूचना वरीय अधिकारियों को दी गई है। अगले दिन सुबह में स्थानीय गोताखोर और एसडीआरएफ की मदद से उन लड़कियों को ढूंढा जाएगा

Share
Now