सुपर संडे में भारत पाकिस्तान के बीच मुकाबला आज,जानिए मौसम के हालात….

भारत और पाकिस्तान के बीच आज कोलंबो को आर प्रेमदासा स्टेडियम में एशिया कप के सुपर फोर राउंड का महामुकाबला खेला जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर तीन बजे शुरू होगा।

जब पिछली बार ग्रुप स्टेज में दोनों टीमें भिड़ी थीं, तब भी बारिश की वजह से मैच धुल गया था। उस मैच में भारत ने तो बल्लेबाजी की थी, लेकिन पाकिस्तान की पारी शुरू नहीं हो सकी थी।

आपको बता दें पूरे मैच के दौरान कोलंबो में 49 से 69 प्रतिशत बारिश की संभावना है।

ऐसे में भारत-पाकिस्तान के बीच पिछले मैच की तरह यह मैच भी बारिश से प्रभावित रहने की संभावना है।

पाकिस्तान की टीम सुपर फोर राउंड में बांग्लादेश के खिलाफ मैच जीत चुकी है। ऐसे में भारत के खिलाफ जीत मात्र से टीम का फाइनल में जगह लगभग पक्का हो जाएगा।

वहीं, इसके बाद टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ 12 सितंबर और बांग्लादेश के खिलाफ 15 सितंबर को दो मैच खेलने हैं।

यह मैच हारने पर टीम इंडिया को फाइनल में पहुंचने के लिए अगले दोनों मैच भारी अंतर से जीतने होंगे।

वहीं, यह मैच जीतने पर टीम इंडिया की स्थिति मजबूत हो जाएगी। फिर पाकिस्तान पर फाइनल की रेस से बाहर होने का खतरा मंडराने लगेगा।

Share
Now