कोरबा (एक्सप्रेस न्यूज़ भारत)।दीपका क्षेत्र में समाजसेवा और पत्रकारिता के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे श्री रोहित जायसवाल जी का जन्मदिन आज श्रद्धा, सम्मान एवं उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। वे श्रमजीवी पत्रकार संघ के महासचिव एवं दीपका समलाई मंदिर के अध्यक्ष के रूप में निरंतर समाज कल्याण एवं जनहित के कार्यों में संलग्न हैं।
स्थानीय नागरिकों, समाजसेवियों, पत्रकार साथियों तथा मंदिर समिति के सदस्यों ने श्री जायसवाल को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाइयाँ प्रेषित कीं। लोगों ने उन्हें गरीबों का मसीहा कहते हुए उनके द्वारा किए गए जनहित कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
इस अवसर पर कई गणमान्य नागरिकों ने उनके आवास पर पहुँचकर बधाई दी और उनके दीर्घायु तथा उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। मंदिर प्रांगण में भी विशेष पूजा-अर्चना कर उनके उज्ज्वल भविष्य की प्रार्थना की गई।
रोहित जायसवाल जी का जीवन समाज के लिए एक प्रेरणा है। वे निरंतर गरीबों, वंचितों और असहायों के कल्याण हेतु कार्यरत हैं। उनकी सक्रियता और संघर्षशीलता पत्रकारिता जगत में भी एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करती है।
जिला ब्यूरो चीफ सुनील दास महंत की खास रिपोर्ट
