लोकसभा में भिड़े TMC सांसद और अमित शाह ! सांसद को लगाई फटकार !टोका टाकी मत करें आपकी उम्र…..

गृह मंत्री अमित शाह ने सदन में टीएमसी सांसद सौगत राय को फटकार लगा दी. जब बीच संबोधन सौगत राय की तरफ से टोका टाकी की गई, अमित शाह खफा हो गए और उन्होंने उन्हें ऐसा ना करने की नसीहत दी. यहां तक कहा गया कि वे नाराज नहीं हो रहे हैं, लेकिन कई बार बड़ों को भी समझाना पड़ता है.

लोकसभा के शीतकालीन सत्र में बुधवार को गृह मंत्री अमित शाह ने ड्रग्स की समस्या पर विस्तार से बात की. बहस के दौरान उनकी तरफ से कई मुद्दों पर विचार रखे गए. लेकिन जब शाह अपनी बात रख रहे थे, एक वक्त ऐसा भी आया जब टीएमसी सांसद सौगत राय द्वारा टोका टाकी करना शुरू कर दिया गया. इससे गृह मंत्री नाराज हो गए.

क्यों नाराज हुए अमित शाह?

असल में जब अमित शाह अपना भाषण दे रहे थे, बीच में टीएमसी सांसद सौगत राय ने टोका टाकी करना शुरू कर दिया. उस अवरोध से गृह मंत्री नाराज हो गए और उनकी तरफ से दो टूक कहा गया कि बीच में टोका टाकी करना ठीक नहीं है .यह आपकी उम्र के लिए भी ठीक नहीं है और ना ही आप की सीनियरिटी के लिए .अगर आपको बोलना है तो मैं बैठ जाता हूं. 10 मिनट आप बोल लिजिए. विषय की गंभीरता को समझिए.

Share
Now