पंचायत चुनाव में टीएमसी का दबदबा कायम। ममता बोली पश्चिम बंगाल के लोगों को धन्यवाद……..

पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के घोषित नतीजों के मुताबिक, टीएमसी अपने वर्चस्व को कायम रखने में सफल हुई है। दो साल पहले टीएमसी ने विधानसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की थी।

एसईसी के अनुसार, बुधवार सुबह आठ बजे तक टीएमसी ने 34,359 ग्राम पंचायत सीटों पर जीत हासिल कर ली है, साथ ही 752 सीटों पर आगे चल रही है।वहीं, टीएमसी की निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा 9,545 सीटें जीत चुकी है और 180 सीटों पर आगे चल रही है। राज्य की कुल 63,229 ग्राम पंचायत सीटों के लिए चुनाव हुए थे।

बता दें चुनाव प्रचार के दौरान चोटिल हुईं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार रात को पंचायत चुनावों में टीएमसी की शानदार जीत के लिए पश्चिम बंगाल के लोगों को धन्यवाद दिया।

बनर्जी ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, ‘‘ग्रामीण बंगाल में हर तरफ टीएमसी है। मैं तृणमूल कांग्रेस के प्रति लोगों के प्यार, स्नेह और समर्थन के लिए उन्हें धन्यवाद देना चाहती हूं। इस चुनाव ने साबित कर दिया है कि केवल टीएमसी ही राज्य के लोगों के दिल में रहती है।

वही विभिन्न पार्टियों द्वारा मतदान में छेड़छाड़ और हिंसा के आरोप लगाए जाने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने सोमवार को 696 सीट के लिए दोबारा मतदान कराया जो कुल मिलाकर शांतिपूर्ण संपन्न हुआ।

Share
Now