शीर्षकनेपाल में मेयर चुनाव संपन्न , जीते राष्ट्रीय प्रजातंत्र के उम्मीदवार….

प्रसंग_? बाल्मिकी नगर से स्टे पड़ोसी देश नेपाल में मेयर चुनाव को लेकर बॉर्डर पर आवागमन ठप किया गया।
बाल्मिकी नगर पुलिस प्रशासन के साथ ही बॉर्डर पर एसएसबी फोर्स के साथ ही नेपान पुलिस प्रशासन के मिली भगत से नेपाल में मेयर चुनाव संपन्न हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार
बाल्मिकी नगर से स्टे पड़ोसी देश नेपाल स्थित विनय त्रिवेणी गांव पालिका न्वलपुर गंडक प्रदेश स्थित चुनाव में जीते हुए उम्मीदवार मेयर पद से स्वतंत्र प्रत्याशी को कुल मत 231वोट मिले, उपमेयर स्वतंत्र प्रत्याशी को कुल मत 214 मिले साथ ही साथ वार्ड सदस्य राष्ट्रीय प्रजातंत्र पाट्टी से कई उम्मीदवार महिला सदस्य भी जीते और दलित वर्ग से उम्मीदवार को कुल 298 वोट पड़े।
बाल्मिकी नगर से स्टे पड़ोसी देश नेपाल में मेयर चुनाव जीत हासिल करने के बाद से खुशी से एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर बधाई दे रहे और बधाई देने वाले का तांता लगा हुआ है साथ ही मेयर प्रत्याशी जीत हासिल करने के बाद गुलदसा भेंट करने पहुंचे प्रशांत कुमार, दीपू, अमलेश सर, डेणी दाई एवम् रामू चौधरी भी उपस्थित थे।

Share
Now