नरेश टिकैत बोले, साजिश के तहत हुआ संभल में दंगा, बंद करें पुराने मंदिर-मस्जिद के भवन से छेड़छाड़
भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि दंगा कहीं भी हो, नुकसान देश की जनता को ही उठाना पड़ेगा। संभल की घटना भी एक सोची समझी साजिश दिखाई पड़ रही है। सरकार ऐसे लोगों पर कार्रवाई करे, ताकि कोई उपद्रव न कर सके।
दोघट कस्बे में भाकियू नेता चौधरी राजेंद्र सिंह के आवास पर पत्रकारों से वार्ता के दौरान चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि संभल में हुई हिंसा चिंता का विषय है। पुराने भवन मंदिर-मस्जिद के साथ कोई छेड़छाड़ न की जाए। वर्ष 2013 के दंगे का दंश मुजफ्फरनगर जनपद ने झेला है। जनपद वासियों को इससे बहुत बड़ा नुकसान हुआ है। हिंदू मुस्लिम सभी पहले भी एक थे, आगे भी एक ही रहेंगे।
कहा कि किसान के गन्ने का भाव अभी तक घोषित नहीं किया गया है। किसान की दुर्दशा पर सरकार गंभीरता बरते। जब तक किसान की आय नहीं बढ़ेगी, तब तक किसान संपन्न नहीं होगा। इस मौके पर प्रधान राजीव कुमार, रामकुमार, धर्मेंद्र राठी, मोनू पंवार, राजेंद्र सिंह, लोकेंद्र, कृष्णपाल आदि मौजूद रहे।