ग्लोकल विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय सांस्कृतिक एवं खेल प्रतियोगिताओं का हुआ उद्घाटन…

ग्लोकल विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय वार्षिक खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का भव्य उद्घाटन हुआ। इस वार्षिकोत्सव का शुभारंभ एडिशनल प्रो-चांसलर श्री सैयद निजामुद्दीन एवं रजिस्ट्रार प्रोफेसर शिवानी तिवारी, प्रतिकुलपति प्रोफेसर जॉन फिनबे, सह-संयोजक डॉ. रेशमा ताहिर, समन्वयक प्रो. शोभा त्रिपाठी (डीन स्टूडेंट वेलफेयर), सह-समन्वयक डॉ. अतिका बानो तथा कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रेहान शफी के करकमलों द्वारा किया गया।

भाषण प्रतियोगिता में अब्दुलजीज (BAMS) ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर रिया सैनी (B.Tech द्वितीय वर्ष) और शंभवी (BAMS प्रथम वर्ष) रहीं, जबकि तृतीय पुरस्कार अलीना (BALLB प्रथम वर्ष) को मिला। इस प्रतियोगिता के समन्वयक श्रीमती फातिमा परवीन आकील, श्रीमती साक्षी लाम्बा और श्री शादाब अली रहे। निर्णायक मंडल में डॉ. रेशमा ताहिर, डॉ. गुलफिशन, श्री अब्दुलवसी और श्रीमती रूपम शामिल थे।

फेस पेंटिंग प्रतियोगिता में BRIT की सलोनी ने पहला पुरस्कार जीता। बी.एस.सी रेडियोलॉजी की अलीना ने द्वितीय और बी.एस.सी MLT के मोहम्मद मुकम्मिल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम समन्वयक सुश्री फातिमा परवीन आकील और डॉ. फराज खान थे। निर्णायक मंडल में डॉ. जॉन फिनबे, डॉ. अतिका बानो और डॉ. वर्षा देवी सम्मिलित थे।

‘बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट’ प्रतियोगिता की समन्वयक निकिता कोहली रहीं। निर्णायक मंडल में डॉ. मोहम्मद वाजिद खान और रशीदा रहमान शामिल थे। इस प्रतियोगिता में कृषि विभाग की आकृति, शमसुद्दीन, सावेज, मलिक को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। द्वितीय स्थान पैरामेडिकल की सलोनी को मिला, जबकि तृतीय स्थान कृषि विभाग के आनंद राज, दिलबर, अमन, अजय, रवि, रंजन की टीम ने प्राप्त किया।

मेहंदी प्रतियोगिता में कार्डिनेटर खुशबू कौसर और रीना कुमारी रहीं। निर्णायक मंडल में डॉ. कवि, वजीहा खान और दीपिका थे। इस प्रतियोगिता में ग्लोकल लॉ स्कूल की फरहीन ने पहला, पैरामेडिकल विभाग की नाहिद खानम ने दूसरा, तथा सुमैया खान (BUMS) ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

रंगोली प्रतियोगिता में कोर्डिनेटर रशीदा रहमान और शशांक पाल थे। निर्णायक मंडल में नसवीन मशीर, डॉ. शम्मून अहमद और डॉ. निकिता रूपाली सम्मिलित रहे। इस प्रतियोगिता में टीम बी (महक सैनी, सुप्रिया, इकरा, नुजहत) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। टीम एफ (इलमा, नितिका, निशत, प्रिया) को द्वितीय स्थान तथा टीम जी (निशात अजुम, फायजा, राकिबा नाज़) को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

खेलों के क्षेत्र में भी विद्यार्थियों का उत्साह देखते ही बनता था। लड़कों की बैडमिंटन प्रतियोगिता में BAMS प्रथम वर्ष के गौरव सैनी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। MCA के अभिनव द्वितीय और बी. फार्मेसी के उजैर खान तृतीय स्थान पर रहे। वहीं, लड़कियों की बैडमिंटन स्पर्धा में नर्सिंग तृतीय वर्ष की अलीशा चौधरी विजेता बनीं, जबकि BUMS की सय्यद सना द्वितीय और इन्शा तृतीय स्थान पर रहीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
Now