Panjab / तीन सगे भाइयों ने की फांसी लगाकर खुदकुशी, कर्ज नहीं चुका पाने से थे परेशान; - Express News Bharat
October 1, 2023

Express News Bharat

Express News Bharat 24×7 National Hindi News Channel.

Panjab / तीन सगे भाइयों ने की फांसी लगाकर खुदकुशी, कर्ज नहीं चुका पाने से थे परेशान;

  • तीनों भाइयों ने अपने घर में ही फांसी लगाई,
  • किराए के मकान में पिता के साथ रहते थे
  • पुलिस के मुताबिक- तीनों भाइयों का मकान मालिक किसी बात पर झगड़ा भी हुआ था.

लुधियाना. यहां के ईश्वर नगर में तीन सगे भाइयों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। स्थानीय लोगों के अनुसार, तीनों ने किसी व्यक्ति से कर्ज लिया था।

तीनों कर्ज नहीं चुका पाने से परेशान थे। तीनों शनिवार से लापता थे। सोमवार को उनके घर से दुर्गंध फैली तो लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने बताया कि कुलदीप सिंह (48), मलकीत सिंह (40) और दविंदर (38) के शव घर में अलग-अलग फंदों पर लटके थे। घर में तीनों के पिता हरजिंदर सिंह (73) ही मिले, जो घटना के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दे सके।

वह चलने फिरने में भी लाचार हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस के अनुसार जिस मकान में तीनों युवक और उनकेपिता रह रहे थे, उस मकान मालिक से भी किसी बात पर झगड़ा हुआ था।मामले में छानबीन के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

Share
Now