बखरी/बेगूसराय/बखरी पुलिस ने रात्रि गश्ती के दौरान तीन युवक को देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विकाश कुमार राय ने बताया कि एसआई रवीन्द्र तिवारी के द्वारा रात्रि गस्ती में थाना क्षेत्र के सिमरी निवासी रामेश्वर चौधरी के पुत्र पप्पू चौधरी को 3 लीटर देसी शराब के साथ जबकि बाइक सवार गोढियारी निवासी रामाशीष सहनी के पुत्र रोशन कुमार एवं अशोक सहनी के पुत्र सुमित कुमार को एक लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि स्प्लेंडर बाइक को जप्त किया गया है तथा तीनों युवक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। बताते चलें कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इन दिनों बखरी पुलिस गस्ती के साथ-साथ चेक पोस्टों पर सघन वाहन चेकिंग एवं शराब के विरुद्ध अभियान चला रही है।
महुआ शराब के साथ तीन गिरफ्तार
