आज से शारदीय नवरात्र शुरू हो गए हैं, सनातन धर्म में नवरात्रो के दिनों का विशेष महत्व होता है साथ ही नौ दिनों तक मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है। मां दुर्गा की पूजा करने से आपकी हर मनोकामना पूरी होती है और घर में सुख एवं समृद्धि आती है नवरात्रि के प्रथम दिन मां शैलपुत्री की आराधना की जाती है मां का यह रूप सौम्यता, करुणा, स्नेह और धैर्य को दर्शाता है इस दिन कलश स्थापना की जाती है और कलश स्थापना का सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त आज सुबह 6:21 मिनट से दोपहर 3:30 बजे तक रहेगा.
10 दिन तक रहेगा नवरात्र पर्व.
हैवैसे तो नवरात्रो में नौ दिनों तक मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों को पूजा जाता है मां दुर्गा के हर स्वरूप से विशेष तरह का वरदान मिलता है और ग्रहों की बाधा समाप्त होती है लेकिन इस बार नवरात्र का पर्व 10 दिन तक मनाया जाएगा साथ ही कैसी रहेगी शारदीय नवरात्रि तिथियां : पहले दिन मां शैलपुत्री प्रतिपदा तिथि, मां ब्रह्मचारिणी द्वितीया तिथि, मां चंद्रघंटा तृतीया तिथिमां,मां कुष्मांडा चतुर्थी तिथि, मां स्कंदमाता पंचमी तिथि, मां कात्यायनी षष्ठी तिथि मां कालरात्रि सप्तमी तिथि,मां कालरात्रि सप्तमी तिथि, मां महानवरात्र व्रत पारण,मां दुर्गा प्रतिमा विसर्जन, दशमी तिथि