“इस तरफ या उस तरफ”नफरत फैलाने वालो पर सख्त हुआ सुप्रीम कोर्ट…

देश में अब नफरती भाषणों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कड़ी टिप्पणी की है। जिसमें शुक्रवार को कहा गया है कि “इस तरफ या उस तरफ” नफरत फैलाने वाले भाषण देने वाले सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।
सुप्रीम कोर्ट ने विभिन्न राज्यों में नफरत फैलाने वाले भाषणों पर अंकुश लगाने के निर्देश देने की मांग करने वाली याचिकाओं पर सुनवाई की। याचिका में हिंदू संगठनों पर प्रतिबंध लगाने को लेकर भी कहा गया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें केरल की एक राजनीतिक पार्टी इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग ने बीते महा जुलाई में राज्य में एक रैली आयोजित की थी जहां “हिंदुओं की मौत” जैसे नारे लगाए गए थे।
वहीं सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम बहुत स्पष्ट हैं। इस तरफ या उस तरफ, उनके साथ एक जैसा व्यवहार किया जाना चाहिए और कानून अपना काम करेगा।
इस दौरान न्यायमूर्ति खन्ना ने कहा कि समय की कमी के कारण पीठ आज मामले पर आगे सुनवाई नहीं कर पाएगी क्योंकि उसने पहले ही बिहार जाति सर्वेक्षण को चुनौती देने वाली याचिकाएं सूचीबद्ध कर रखी हैं।
अदालत ने कहा, नफरत फैलाने वाले भाषण के सभी मामलों की सुनवाई अगले शुक्रवार को की जाएगी।