BJP के इस राज्यसभा सांसद का निधन- पीएम मोदी ने जताया दुख….

  • चार माह पहले राज्यसभा के सदस्य चुने गए अभय भारद्वाज का मंगलवार को निधन हो गया।
  • कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्हें हालत गंभीर होने पर चेन्नई की अस्पताल में शिफ्ट किया गया था,
  • सुबह उनको हृदयाघात हुआ जिसके चलते उनका निधन हो गया।
  • कोरोना काल में गुजरात से राज्यसभा के 2 सदस्यों का निधन हो चुका है। 

नेशनल डेस्कः गुजरात से भाजपा के राज्यसभा सांसद और जाने माने वक़ील अभय भारद्वाज का आज कोरोना संक्रमण जनित जटिलताओं के कारण आज चेन्नई में निधन हो गया। वह 66 वर्ष के थे।  भारद्वाज इसी साल राज्यसभा के लिए चुने गए थे। उन्हें गत 31 अगस्त को कोरोना संक्रमित पाया गया था और उसके बाद राज्य के  मुख्यमंत्री विजय रूपानी की सलाह पर सरकारी क्षेत्र के राजकोट सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

वह हालत बिगड़ने के बाद उन्हें अक्टूबर माह में एयर एम्बुलेंस से चेन्नई ले जाया गया था। उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शोक प्रकट किया है।  एक सप्ताह के भीतर ही यह गुजरात के दूसरे राज्य सभा सांसद का निधन है। इससे पहले कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अहमद पटेल का भी कोरोना संक्रमण के चलते पिछले दिनो निधन हो गया था।

Share
Now