MIM का यह चर्चित सांसद पाया गया पॉजिटिव- लोगों से की यह अपील…

  • औरंगाबाद के सांसद इम्तियाज जलील (Imtiaz Jalil)  मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
  • जलील का इलाज औरंगाबाद स्थित उनके निवास पर हो रहा है।

औरंगाबाद। महाराष्ट्र में औरंगाबाद से ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के सांसद सैयद इम्तियाज जलील कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये हैं।

एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष श्री जलील ने ट्विटर पर स्वयं यह जानकारी दी। उन्हें इलाज के लिए राशिदपुरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने कहा कि उनका स्वास्थ्य ठीक है और चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं।

गुजरात नगर निगम चुनाव के प्रचार अभियान के बाद वह तीन दिन पहले औरंगाबाद आए थे। उनकी तबीयत उस समय से खराब लग रही थी जिसके कारण वह घर में किसी से नहीं मिले और खुद को आइसोलेशन में रखा था। तबीयत बिगड़ने पर उन्होंने कोरोना टेस्ट कराया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी।

जलील ने अपने संपर्क में आये सभी लोगों से कोरोना टेस्ट कराने की अपील की है।

Share
Now