‘बधाई हो- 2′ में आयुष्मान खुराना की जगह लेगें ये अभिनेता, जल्द शुरू होगी फिल्म की शूटिंग

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बधाई हो’ को आज दो साल पूरे हो चुके हैं। ऐसे में जंगली पिक्चर्स इस फिल्म के दूसरे भाग की घोषणा कर दी। जिसका शीर्षक है ‘बधाई दो’ रखा गया हैं। फिल्म में राजकुमार राव के साथ भूमि पेडनेकर लीड रोल नजर आने वाली हैं। राजकुमार की सफल फिल्म ‘बरेली की बर्फी’ के बाद जंगली पिक्चर्स के साथ यह उनकी दूसरी फिल्म होगी।

बता दें कि फिल्म में राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की ताजा जोड़ी बिल्कुल नए अवतार में नजर आएगी। फिल्म ‘बधाई हो’ ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से अधिक का कारोबार किया था। फिल्म के बारे में बात करते हुए राजकुमार राव ने कहा कि ‘मुझे खुशी है कि चीजें तेजी से बढ़ रही हैं और फिर से जिंदगी शुरू हो गई है. ‘बधाई दो’ मेरे लिए एक विशेष फिल्म है।

तो वही, फिल्म में लीड रोल निभाने वाली एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने भी फिल्म का हिस्सा बन खुशी जताते हुए कहा कि मैंने अपनी पिछली फिल्मों में कई अलग-अलग भूमिकाएं निभाई हैं, लेकिन बधाई दो में मेरा किरदार वास्तव में स्पेशल है। मुझे कहानी के पहले नरेशन के बाद से ही स्क्रिप्ट बहुत पसंद आ गई थी।

 

Share
Now