दिल दहला देगा पैरासेलिंग का यह 30 सेकेंड का वीडियो- हवा में बैलेंस बिगड़ने पर 3 लोगों को ले गया मौत की ओर!

अहमदाबाद: पैरासेलिंग के दौरान एक भयानक एक्सीडेंट का मामला सामने आया है। इस हादसे का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि अहमदाबाद के दमन के जंपोर बीच पर पैरासेलिंग के दौरान हुई एक दुर्घटना में 3 लोग करीब 100 फीट की ऊंचाई से गिरकर गंभीर रूप से चोटिल हो गए। वायरल हो रहे इस दुर्घटना के वीडियो में तीन लोग पैराशूट से टेक-ऑफ के तुरंत बाद बीच हवा से जमीन पर गिरते हुए दिखाई दे रहे हैं

वीडियो में देखने से ऐसा माना जा रहा है कि पैराशूट का बैलेंस बिगड़ने से यह हादसा हुआ है। करीब 30 सेकेंड के दिल थामने वाले इस वायरल वीडियो को देख आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे तीनों शख्स पैराशूट के साथ तेजी से हवा में उड़ते हैं, फिर उनका पैराशूट हवा के दबाव में टर्न लेता है, और तीनों धड़ाम जमीन पर आ गिरते हैं।वहीं, तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है हालांकि तीनों की ही गंभीर चोटें आई हैं।

Share
Now