सतीश कौशिक के ये आखिरी बोल! “मैं वंशिका के लिए जीना चाहता हूं मुझे बचा लो मैं मरना नहीं चाहता”…. और फिर….

सबको हंसाने वाले दिग्गज कलाकार सतीश कौशिक हमेशा के लिए खामोश हो गए हैं. सतीश कौशिक के निधन ने हिंदी सिनेमा को हिलाकर रख दिया है. उनकी मौत से बॉलीवुड को गहरा झटका लगा है. परिवार-फैंस सभी सदमे में हैं. हर कोई उन्हें भारी दिल और नम आंखों से याद कर रहा है.

सतीश कौशिक के चाहनेवाले तो अब तक इस बात पर यकीन ही नहीं कर पा रहे हैं कि वो अब हमारे बीच नहीं रहे. एक हंसते-मुस्कुराते एक्टर का यूं चले जाना बेहद शॉकिंग है. सभी ये जानने के लिए उत्सुक हैं कि आखिर होली पार्टी में सतीश कौशिक संग क्या हुआ? कैसे उनकी तबीयत बिगड़ी? इन सभी सवालों के जवाब अब दिवंगत एक्टर के मैनेजर संतोष राय ने दिए हैं.

होली पार्टी के बाद सतीश कौशिक को क्या हुआ था?

सतीश कौशिक की जिस दिन मौत हुई, उस दिन उनके साथ उनके मैनेजर संतोष राय मौजूद थे. संतोष राय ने अब ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में उस रात की एक-एक पल की जानकारी दी है. संतोष राय से पूछा गया कि 8 मार्च की रात होली पार्टी के बाद सतीश कौशिक के साथ अचानक क्या हुआ था? कैसे उनकी तबीयत बिगड़ी थी? इसपर एक्टर के मैनेजर ने बताया- सतीश कौशिक ने करीब 8.30 बजे अपना डिनर किया था. अगली सुबह 9 मार्च को हमें मुंबई लौटना था. उन्होंने मुझसे कहा था- जल्दी सो जाते हैं, सुबह फ्लाइट लेनी है. इसके बाद मैं बराबर वाले रूम में सोने चला गया था.

मैनेजर ने आगे बताया- रात के करीब 11 बजे उन्होंने मुझे फोन करके अपने रूम में बुलाया और कहा- संतोष मुझे Wifi का पासवर्ड सेट कराना है. मैं ‘Kaagaz 2’ देखना चाहता हूं, ताकि एडिटिंग का काम देख सकूं. ( ये सतीश कौशिक के डायरेक्शन में बनी फिल्म है, जिसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है). फिर उन्होंने फिल्म देखनी शुरू की, तो मैं अपने रूम में आ गया.

‘अचानक रात 12.05 बजे वो जोर-जोर से मेरा नाम पुकारने लगे. मैं भागता हुआ गया और उनसे पूछा क्या हुआ सर? तो उन्होंने कहा कि उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही है. मैं उन्हें डॉक्टर के पास ले जाऊं.’

रास्ते में सीने में होने लगा था दर्द

सतीश कौशिक की तबीयत बिगड़ने पर मैनेजर और ड्राइवर उन्हें डॉक्टर के पास ले जा रहे थे. मैनेजर ने बताया कि तभी रास्ते में उनके सीने का दर्द बढ़ने लगा. दर्द होने पर सतीश कौशिक कहने लगे- जल्दी चलो हॉस्पिटल. दर्द से तड़पते हुए एक्टर ने अपने मैनेजर से यह भी कहा- मैं मरना नहीं चाहता, मुझे बचा लो.

Share
Now