इन दिनों गुजरात भारी बारिश के चपेट में बाढ़ में डूबे कई शहर, मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी किया रेड अलर्ट…

इन दिनों पूरे देश में जहां कृष्ण जन्माष्टमी को बड़े ही हर्षोल्लास से मनाने की तैयारी है. वहीं, देश के कई हिस्सों में बरसात की चेतावनी जारी की गई है,वहीं कुछ राज्यों में भारी बारिश का अनुमान है.

मौसम विभाग ने गुजरात के कुछ जिलों में रेड अलर्ट तो कुछ में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है…

गुजरात में इन दिनों मूसलाधार बारिश हो रही है, जिसकी वजह से राज्य के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. मौसम विभाग ने गुजरात के कुछ जिलों में रेड अलर्ट तो कुछ में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.गुजरात में बीतें 24 घंटे की बात करें तो 4 तालुका में 10 से 12 इंच बारिश, 8 तालुका में 8 इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है, 32 तालुका में 4 से 8 इंच तक बारिश हुई है. वहीं, सबसे अधिक बारिश नवसारी, डांग, वलसाड, नर्मदा, सुरेन्द्रनगर, राजकोट, महीसागर, मोरबी, तापी और पंचमहाल शामिल है, जहां 26 अगस्त को गुजरात के 7 जिलों में IMD द्वारा बारिश का रेड अलर्ट तो बाकी 26 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, गुजरात के अमरेली, भावनगर, वडोदरा, भरूच, सूरत, नवसारी, वलसाड, दमन और दादरा नगर हवेली में रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, 27 अगस्त को गुजरात में 7 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट, 22 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 4 जिलों में येलो अलर्ट दिया गया है।

CM भूपेन्द्र पटेल ने कल देर रात राज्य के 7 जिला कलेक्टरों से टेलीफोन पर बातचीत कर उनके जिलों में बारिश की स्थिति की जानकारी ली है…

मानसून ट्रफ लाइन की दिशा बदलने के चलते प्रदेश में एक बार फिर भारी बारिश का दौर चल पड़ा है। कई जिलों में भारी बारिश होने से निचले इलाकों में पानी भर गया है। जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जबकि कई जगह गांव टापू में तब्दील हो गए है,कच्छ, मोरबी, जामनगर, द्वारका, पोरबंदर, राजकोट, आनंद में रेड अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा छोटा उदयपुर, नर्मदा, तापी, डांग में येलो अलर्ट जारी किया गया है. बाकी सभी जिलों में आज ऑरेंज अलर्ट है. मौसम विभाग ने 28 अगस्त को गुजरात के 16 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है,बाकी 17 जिलों में येलो अलर्ट है, गुजरात के सौराष्ट्र, कच्छ और उत्तर गुजरात में बारिश का ऑरेंज अलर्ट तो दक्षिण गुजरात और मध्य गुजरात में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने कल देर रात राज्य के 7 जिला कलेक्टरों से टेलीफोन पर बातचीत कर उनके जिलों में बारिश की स्थिति की जानकारी ली है। किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए सतर्क रहने का निर्देश दिया है, ताकि वक्त रहते लोगों को सहायता प्रदान की जा सके।

रिपोर्ट:-अमित कुमार सिन्हा

Share
Now