सितंबर माह में होंगे देश के इतिहास में बदलाव…..

आपको बता दें देश की राजनीति में आने वाले कुछ दिन काफी खास होने वाले हैं। इसकी शुरुआत 17 सितंबर से हो जाएगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दिन अपना 73वां जन्मदिन मनाएंगे।

बता दे रविवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन हैं। 17 सितंबर 1950 को गुजरात के वडनगर में जन्में पीएम मोदी इस दिन 73 साल के हो जाएंगे।

इसी दिन विश्वकर्मा जयंती भी है। इस मौके पर पीएम विश्वकर्मा योजना को लॉन्च किया जाएगा। 

17 सितंबर को ही केंद्र सरकार आयुष्मान भव कार्यक्रम शुरू करने वाली है।

सोमवार से संसद का विशेष सत्र शुरू हो रहा है। सरकार ने संसद के विशेष सत्र का एजेंडा भी जारी कर दिया है। इसके तहत सत्र के पहले दिन 18 सितंबर को ‘संविधान सभा से शुरू होने वाली 75 साल की संसदीय यात्रा’ पर चर्चा की जाएगी


18 से 22 सितंबर तक चलने वाले इस सत्र में पहले दिन को छोड़कर बाकी दिन की कार्रवाई नए संसद भवन में होगी। गणेश चतुर्थी के दिन यानी 19 सितंबर को नए भवन में कार्यवाही की शुरुआत होगी।

नए संसद भवन में कार्यवाही की शुरुआत से पहले एक विशेष पूजा भी होगी।

इस बीच संसद के कर्मचारियों और मार्शल के ड्रेस कोड में भी बदलाव किया जाएगा।

दोनों सदनों में मौजूद रहने वाले मार्शल अब सफारी सूट की बजाए क्रीम रंग का कुर्ता और पजामा पहनेंगे। मार्शल मणिपुरी पगड़ी पहने हुए दिखाई दे सकते हैं। जबकि महिला कर्मचारी भी नई साड़ियों में नजर आ सकती हैं

Share
Now