आगरा की शाही जामा मस्जिद में शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ, जब फजर की नमाज के बाद एक थैले में जानवर का कटा हुआ सिर पाया गया। इस घटना से मुस्लिम समाज में आक्रोश फैल गया और बड़ी संख्या में लोग मस्जिद के बाहर जमा हो गए। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी नजीरउद्दीन को गिरफ्तार कर लिया।
वही पुलिस ने बताया कि आरोपी नजीरउद्दीन ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है, लेकिन उसके परिजनों ने दावा किया है कि वह दिमागी तौर पर कमजोर है। पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है कि उसने यह अपराध किसके इशारे पर किया। जुमे की नमाज के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर मस्जिद के आसपास भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।
बता दे की नमाज के बाद कुछ युवकों ने हंगामा करने की कोशिश की और नारेबाजी शुरू कर दी। पुलिस ने लाउडस्पीकर के माध्यम से घोषणा की कि नारेबाजी करने वालों को चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला और स्थिति को नियंत्रित किया। डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और केस दर्ज कर लिया गया है।
रिपोर्ट:- कनक चौहान