सभी जिलों में तीन दिन भारी बारिश के आसार,मौसम विभाग ने दिए सतर्क रहने के निर्देश…..

उत्तराखंड के सभी जिलों में शनिवार से अगले तीन दिन भारी बारिश होने के आसार है। वहीं मौसम विभाग ने 29 जुलाई से 1 अगस्त तक पूरे प्रदेश में तेज बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के अनुसार चमोली, बागेश्वर और उत्तरकाशी के अधिकतर इलाकों में भारी बारिश हो सकती हैं। वही राजधानी देहरादून में बीते दिन 28 जुलाई को सामान्य से बहुत कम बारिश हुई।शुक्रवार को दून में सिर्फ 2.2 एमएम बारिश हुई, जो सामान्य से करीब 90 फीसदी कम है

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया, तीन दिनों तक प्रदेश भर के कई इलाकों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन होने से सड़क मार्ग और राजमार्ग अवरुद्ध हो सकते हैं। ऐसे में पहाड़ी जिलों की यात्रा करने से पहले मौसम की जानकारी अवश्य लें।

Share
Now