देश में ओमिक्रॉन का खतरा बढ़ रहा है. 108 नए केस के साथ तादाद 346 हो गई है. एमपी ने रात के कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है. कुछ और राज्यों ने पाबंदियां लगाई है, महाराष्ट्र आज नई गाइडलाइंस का ऐलान करेगा. सुप्रीम कोर्ट में वकील विशाल तिवारी ने जनहित याचिका दाखिल कर चुनावी राज्यों में हो रही राजनीतिक रैलियों, सभाओं और जमावड़ों पर रोक लगाने की मांग की है. इलाहाबाद हाईकोर्ट पहले ही कह चुका है कि रैलियों पर रोक लगनी चाहिए और चुनाव टलना चाहिए. यूपी में भी नाइट कर्फ्यू का ऐलान हो गया है.
देश में 346 हुए Omicron केस, MP-UP में Night Curfew, जाने….
