डायन बता कर महिला पर कुल्हाड़ी से हमला, मौके पर हुई मौत जानिए……

डायन का आरोप लगाकर एक शख्स ने कुल्हाड़ी से वार कर एक मह‍िला की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया है. ये मामला ब‍िहार के कट‍िहार ज‍िले का है.

ब‍िहार के आजमनगर थाना क्षेत्र के पल्सा गांव के सीमा टोला में एक महिला की हत्या कर दी गई. दहुआ टोला की रहने वाली अधेड़ महिला मखाना चुनने की मजदूरी करने जाने के लिए घर से निकल कर सीमाटोला के समीप सड़क किनारे बैठकर अपनी अन्य महिला साथी का इंतजार कर रही थी. तभी अचानक एक शख्स ने अपने घर से निकल कर कुल्हाड़ी से दूधिया देवी के सिर पर दो बार वार कर दिया. दूधिया देवी की मौके पर मौत हो गई.

मृतका के पति और स्थानीय लोगों की मानें तो दूधिया देवी पर डायन का आरोप लगाकर बेचन ऋषि ने कुल्हाड़ी से मार कर उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया है.

हत्या के कारणों की कर रहे जांच 

वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर आजमनगर थाना और अन्य थानों की पुलिस के साथ वर‍िष्ठ पुलिस अधिकारी पहुंच गए और मामला दर्ज करते हुए हत्या के कारणों की जांच में जुट गए हैं. आरोपी बेचन ऋषि फरार हो गया है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम बनाकर छापेमारी कर रही है.

मृतका के पत‍ि राजू ऋषि ने बताया, “उधर से आया मार दिया कुल्हाड़ी, बेचन मारा है सर, मारने का कारण अब वही डायन ओझा के लिए मार रहा है. हमारे परिवार को डायन बोलता था, बेचन ऋषि मार कर चला गया है..भाग गया है.”

Share
Now