शिक्षिका की हैवानियत का वीडियो आया सामने! मुस्लिम बच्चे को प्रताड़ित कर पिटवाया…..

मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर थाना क्षेत्र के खुब्बापुर गाँव के नेहा पब्लिक स्कूल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

क्या इस्लामो फोबिया का बीज मासूम बच्चों के ज़हनो मे बोया जा रहा है

विडियो मे नेहा पब्लिक स्कूल की टीचर तृप्त गुप्ता कह रही है कि मैंने तो डिक्लेयर कर दिया है जितने भी मुस्लिम बच्चे हैं सब को वहां भेज दो

टीचर आगे दूसरे समुदाय के बच्चों को कहते हुए सुनी जा रही है कि अरे इसको जोर से क्यूं नहीं मारते हो इस बार कमर पे मारो

वायरल विडियो में नेहा पब्लिक स्कूल की टीचर तृप्त गुप्ता हिन्दू बच्चों से मुस्लिम छात्र को पिटवा रही है और शिक्षा के नाम पर मासूमों के ज़हन मे ज़हर घोल रही है

प्रशंसनीय अधिकारीयों ने वीडियो पर संज्ञान लेते हुए सख्त कार्रवाई करने की बात कही है मामला मुजफ्फरनगर पुलिस के संज्ञान में है
इस घटना की वजह से क्षेत्र में माहौल बिगड़ने का अंदेशा है इसलिए पुलिस को तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए घटना के गंभीरता को देखते हुए सीओ खतौली ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है देखें क्या बोले
C O खतौली डॉक्टर रवि शंकर

Share
Now