MP में युवक को नंगा कर मारपीट करने का वीडियो फिर आया सामने , पीड़ित बोला मत पीटो चाहे मुझे मार दो!अब पुलिस ..

मध्य प्रदेश के सागर में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. एक युवक को निर्वस्त्र कर कुछ लोगों ने बेरहमी से उसकी पिटाई कर दी. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फिलहाल, पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर एफआईआर दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश कर रही है. पुलिस ने दावा किया है कि आरोपियों की पहचान कर जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

घटना मोती नगर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, अनाज व्यापारी के एक कर्मचारी ने एक युवक को चोरी के आरोप में पकड़ लिया. इसके बाद लोगों ने पहले उसे निर्वस्त्र किया और फिर लाठी से उसकी पिटाई कर दी.

युवक की पिटाई के कथित वीडियो में दिख रहा है कि आरोपियों की बर्बरता को देखकर पीड़ित कह रहा है कि ‘पीट रहे हो, इससे अच्छा तो जान से मार दो.’ फिर भी आरोपियों को दया नहीं आई वो युवक को पीटते रहे.

वीडियो के आधार पर एफआईआर दर्ज- पुलिस

वीडियो में बार-बार किसी चोरी का जिक्र किया जा रहा है. जिसमें आरोपी कह रहा है कि अब वह जीवन में कभी चोरी नहीं करेगा. हालांकि, अभी आरोपियों की पहचान नहीं हो सकी है.

Share
Now