ट्रैफिक सिपाही लड़की से बोला दोस्ती करो नहीं तो चालान कटेगा! SP ने किया…

राजस्थान के कोटा जिले में मनचले ट्रैफिक पुलिसकर्मी को लाइन हाजिर कर दिया है। उसने एक छात्रा को चालान काटने की धमकी देकर दोस्ती करने और घर पर मिलने की पेशकश की थी। पीड़िता ने एसपी ऑफिस पहुंचकर मामले की शिकायत की जिसके बाद एसपी केसर सिंह शेखावत ने आरोपी कैलाश के खिलाफ कार्रवाई की।

जानकारी के अनुसार 18 वर्षीय पीड़िता आईटीआई प्रथम वर्ष की छात्रा है। शनिवार को दोपहर करीब 12 बजे वह कॉलेज से घर जा रही थी। इस दौरान सीसीएडी सर्किल पर पुलिसकर्मी कैलाश ने उसे हेलमेट नहीं पहने होने के नाम पर रोक लिया। आरोपी कैलाश ने छात्रा को दस हजार रुपये का चालान काटने की धमकी दी। साथ ही कहा कि अगर, चालान नहीं भरना है तो मुझसे दोस्ती कर लो। ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने छात्रा पर घर चलने का भी दवाब बनाया।

ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने छात्रा से कहा कि तुम्हें मोबाइल दिला दूंगा, मेरे साथ घर पर चलो। ऐसा नहीं करने पर 10 हजार रुपये का जुर्माने भरना होगा। जैसे तैसे आरोपी से छात्रा ने पीछा छुड़ाया और घर पहुंची। उसने परिजनों को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद वे उसे लेकर कोटा एसपी के पास पहुंचे। जहां छात्रा ने आरोपी कैलाश के खिलाफ लिखित शिकायत दी।

एसपी केसर सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए ट्रैफिक पुलिसकर्मी कैलाश को लाइन हाजिर कर दिया है। साथ ही मामले की जांच के आदेश भी दिए हैं। उधर, आरोपी कैलाश का कहना है कि वह छात्रा को नहीं जानता है। वह उस पर झूठे आरोप लगा रही है।

Share
Now