रिपोर्ट – चंद्रकिशोर पासवान
नावकोठी/बेगूसराय/प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत नावकोठी में एआईएसएफ के द्वारा दिवंगत पूर्व जिला अध्यक्ष सजग सिंह का पुण्यतिथि मनाया गया। सर्वप्रथम कार्यकर्ताओं ने उनके तैल चित्र पर पुष्पमाला अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया। जिला सचिव व मंडल सदस्य रौशन कुमार ने कहा कि सजग हमेशा छात्र हितों के लिए छात्रों की आवाज बनकर हमेशा कॉलेज प्रशासन के खिलाफ सड़क से सदन तक लड़ते रहे।उनके जाने से बेगूसराय के छात्र आंदोलन पर गहरा असर पड़ा।अगर आज सजग होता तो बेगूसराय में राष्ट्र कवि रामधारी सिंह दिनकर के नाम पर विश्वविद्यालय की मांग को लेकर सड़क से सदन तक आवाज गुंजायमान होता और छात्र आंदोलन को बल मिलता। कॉलेज में विभिन्न तरह से नामांकन आदि के नाम पर छात्रों से अवैध वसूली किया जा रहा है और कॉलेज परिसर में अराजकता का माहौल है।हमारा संगठन उनके संघर्षों को याद कर छात्र हितों के लिए आवाज बुलंद करता रहेगा। वही अंचल अध्यक्ष मनीष कुमार ने कहा सजग का संघर्ष हमें प्रेरणा देता है छात्र हितों के लिए लड़ाई लड़े और प्रगतिशील समाज का निर्माण करें। मौके पर जिला परिषद सदस्य गौतम कुमार, उपाध्यक्ष अजय कुमार, सहसचिव रितेश कुमार,मो मेराज,मो रिजवान,विक्रम कुमार, रामबाबू यादव, ब्रजेश कुमार,अमित कुमार सहित दर्जनाधिक कार्यकर्ता मौजूद थे।
दिगंवत पूर्व जिला अध्यक्ष सजग सिंह का तृतीय पुण्यतिथि मनाया गया
