रिपोर्ट – चंद्रकीशोर पासवान
नावकोठी/बेगूसराय प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत बीपीएस पब्लिक स्कूल नावकोठी में राज्य स्तरीय जूनियर कराटे चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में खगड़िया और बेगूसराय जिला के विभिन्न विद्यालयों के 75 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में जिला मुखिया संघ के महासचिव,प्रखंड अध्यक्ष व नावकोठी के मुखिया राष्ट्रपति कुमार बिड्डू,बीपीएस पब्लिक स्कूल के प्राचार्य बहुमुखी प्रतिभा के धनी डा० अरविंद कुमार,उपप्राचार्य सुशील कुमार सिंह,प्रो० हरेराम सिंह,मृत्युंजय सिंह, विकास कुमार सहित अन्य अतिथियों के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर राज्य स्तरीय जूनियर कराटे चैंपियनशिप प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया।मंच संचालन शिक्षिका तृप्ति कुमारी ने की।राज्य स्तरीय जूनियर कराटे चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन इंटरनेशनल गो-सोकू-रू कराटे डू एसोसिएशन के द्वारा संचालित किया गया।इस दौरान विभिन्न भार वर्गों के प्रतियोगियों का कराटे प्रतियोगिता कराया गया।कार्यक्रम समाप्ति उपरांत प्रथम पुरस्कार बीपीएस नावकोठी के रिचा कुमारी, केशव कुमार,आदित्य आर्य,रिया रजनी और साक्षी ने 35 से 40 केजी भार वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया।वही 40 से 45 किलो भार वर्ग में अनुष्का और खुशी ने भाग लेकर द्वितीय स्थान प्राप्त की।अक्षत पाठक 20 से 25 किलो वर्ग भार में प्रथम स्थान प्राप्त किया।बेगूसराय से सोनी कुमारी 50 से 55 किलो वर्ग भार में प्रथम स्थान,श्वेता कुमारी 45 से 50 किलो वर्ग भार में द्वितीय स्थान,खगड़िया से आंचल कुमारी 40 से 45 किलो वर्ग भार में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।इस प्रतियोगिता के दौरान सफल प्रतिभागियों को शील्ड और सम्मान पत्र देकर मुखिया राष्ट्रपति कुमार,डायरेक्टर कृष्ण कुमार सिंह,प्राचार्ज डा० अरविंद कुमार,उपप्राचार्य सुशील कुमार सिंह, शिक्षक अजय कुमार, डीके पाठक,संजय कुमार,अमरशंकर ठाकुर, अमरेश कुमार आदि के द्वारा सम्मानित किया गया।प्रतियोगिता और पुरस्कार वितरण के दौरान बच्चों के अभिभावक, गणगान्य ग्रामीण और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।