बैनर पोस्टर हटाने गई टीम को बनाया बंधक लाठियों से पिटाई जानें पूरा….

हमीरपुर में जरिया थाने के अतरौली गांव में बैनर-पोस्टर हटवाने गए लेखपाल को गांव के दबंग ने अपने परिवार की महिलाओं के साथ मिलकर लाठी-डंडों से पीटा और बंधक बना लिया। मौके पर पहुंची पुलिस के साथ भी हमलावरों ने धक्का-मुक्की की। किसी तरह पुलिस ने बंधक लेखपाल को मुक्त कराया।

लेखपाल ओमप्रकाश शनिवार को आचार संहिता लगने के बाद देर शाम अतरौली में विद्युत पोलों और सार्वजनिक स्थानों पर लगे बैनर-पोस्टर हटवा रहे थे। लेखपाल के अनुसार उसी समय गांव का प्रेमकिशोर परिवार के लोगों के साथ लाठी-डंडे लेकर आ धमका और उन्हें पीटने लगा।

भागने की कोशिश की तो सभी ने मिलकर उसे बंधक बना लिया। गांववालों की सूचना पर चंडौत चौकी से पुलिस पहुंची और लेखपाल को छुड़ाने की कोशिश तो महिलाओं ने उसके साथ भी धक्का-मुक्की शुरू कर दी।

बमुश्किल पुलिस लेखपाल को हमलावरों से छुड़ा पाई। बवाल की सूचना पर कई थानों की पुलिस गांव पहुंच गई। मशक्कत के बाद एक हमलावर को दबोच लिया गया। जरिया थाना प्रभारी रामआसरे सरोज ने बताया कि एक आरोपी गिरफ्त में है, अन्य की तलाश की जा रही है।

एसडीएम खालिद अंजुम ने बताया कि मनमुताबिक आय प्रमाण पत्र न बनाने से प्रेमकिशोर लेखपाल से क्षुब्ध था। इसी के चलते उसने लेखपाल ओमप्रकाश पर हमला किया।

Share
Now