शिक्षिका की हैवानियत फिर आई सामने! कक्षा तीन के बच्चे का डंडा मार कर तोडा हाथ ! पुलिस ने…..

बागपत जनपद के अमीनगर सराय में कस्बे के संविलियन विद्यालय में तैनात एक शिक्षिका पर डंडा मारकर कक्षा तीन के छात्र का हाथ तोड़ने का आरोप लगाया गया। जिसमें शिकायत मिलने पर पुलिस ने पिलाना सीएचसी में छात्र का मेडिकल कराया और जांच शुरू कर दी।

लुहारा गांव निवासी विशेष समुदाय का छात्र कस्बे के संविलयन विद्यालय में कक्षा तीन का छात्र है। छात्र की मां आरजू ने बताया कि चार सितंबर को वह स्कूल गया था और वापस लौटा तो उसके हाथ में चोट लगी मिली। पूछताछ में छात्र ने बताया कि शिक्षिका ने पानी बर्बाद करने की बात कहते हुए उसकी डंडे से पिटाई की।

आरोप लगाया कि शिक्षिका द्वारा पिटाई करने से उसका हाथ टूट गया। जिसके बाद परिवार वालों ने छात्र का चिकित्सक से उपचार कराया। इसके बाद पांच सितंबर को शिकायत करने स्कूल पहुंचे तो शिक्षकों ने कार्रवाई का आश्वासन देकर उन्हें भेज दिया, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।
उधर, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। इस मामले में थाना प्रभारी बच्चु सिंह का कहना है कि छात्र से मारपीट की जांच के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

शिक्षिका के पति बोले, बीमार होने के कारण उनका उपचार चल रहा
इस मामले में शिक्षिका से बात करने के लिए मोबाइल पर फोन किया गया तो उनके पति ने फोन उठाया। उन्होंने कहा कि शिक्षिका पर लगाए गए आरोप निराधार है। वह अभी बीमार है और उनका अस्पताल में उपचार चल रहा है। वह अभी बात करने की स्थिति में नहीं है।

Share
Now