भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने वाले टीचर को मिली सजा! सरकार ने टीचर को किया सस्पेंड। सरकार….

बड़वानी जिले के एक प्राथमिक विद्यालय का एक शिक्षक इन दिनों सुर्खियों में है. इसकी वजह ये है कि उन्हें एक राजनीतिक कार्यक्रम में शामिल होने के चलते सस्पेंड कर दिया गया है. शिक्षक पर कार्रवाई होने से राज्य का सियासी पारा हाई हो गया है. इस मामले को लेकर कांग्रेस पार्टी शिवराज सरकार पर हमलावर है.

मध्य प्रदेश में बड़वानी जिले के प्राथमिक शाला कुजरी विद्यालय के शिक्षक राजेश कनोजे इन दिनों चर्चा में हैं. उन्होंने 24 नवंबर को आदिवासी सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ भारत जोड़ो यात्रा में पहुंचकर राहुल गांधी से मुलाकात की थी. आदिवासी समाज के मुद्दों पर बात करने के बाद उन्हें तीर कमान भी भेंट की थी. इसके अगले दिन सहायक आयुक्त बड़वानी द्वारा आदेश जारी कर राजेश को निलंबित कर दिया गया.

निलंबन पत्र में उल्लेख किया गया है कि राजनीतिक दल की रैली में सम्मिलित होकर उन्होंने मध्य प्रदेश सिविल सेवा आचरण-1965 के नियम-5 का उल्लंघन किया है. इस वजह से उन्होंने तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है.

शिवराज सिंह की नींद उड़ गई है

अब इस मुद्दे पर राजनीति गरमा गई है. कांग्रेस विधायक और प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन का कहना है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से शिवराज सिंह चौहान की नींद उड़ गई है. भारी संख्या में ऐसे कर्मचारी हैं जो बीजेपी के राजनीतिक कार्यक्रमों में शामिल होते हैं. इस बात से सभी परिचित हैं.

शिवराज सिंह और बीजेपी डरी हुई है

बच्चन ने कहा कि मैंने शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई का ऑर्डर देखा है. इससे साफ होता है कि शिवराज सिंह और बीजेपी डरी हुई है. इसका हिसाब वक्त आने पर मध्य प्रदेश और देश की जनता करेगी

सहायक आयुक्त ने साधी चुप्पी

उधर, इस पूरे मामले पर सहायक आयुक्त निलेश रघुवंशी पर चुप्पी साधे हुए हैं. उन्होंने इस पर प्रतिक्रिया देने से इनकार किया है.

जानिए राजेश कनोज ने क्या कहा

राजेश कनोजे का कहना है, “मैं शिक्षक हूं. मुझे राहुल गांधी से मुलाकात करने के चलते सस्पेंड किया गया है. मैंने राहुल गांधी से आदिवासी समाज की समस्याओं के संबंध में मुलाकात की थी. उन्हें बताया था कि जल-जंगल-जमीन कंपनियों के हाथ में जा रहा है. फॉरेस्ट एक्ट के तहत जो अधिकार हमारे लोगों को मिलना चाहिए, वो नहीं मिल रहा है”.

Share
Now