शराब पीते-पीते क्लास में पढ़ा रहा था टीचर!वीडियो वायरल होते ही डीएम ने लिया एक्शन…..

हाथरस के एक स्कूल से टीचर का क्लासरूम के अंदर बच्चों के सामने शराब पीने का वीडियो वायरल हुआ है. उसने क्लास के अंदर Beer की बोतल रखी थी. डीएम ने आरोपी टीचर के खिलाफ तुरंत एक्शन लेते हुए उसे सस्पेंड कर दिया. साथ ही अधिकारियों को मामले की जांच के आदेश दिए.

उत्तर प्रदेश (UP) के हाथरस (Hathras) से स्कूल टीचर का हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. दरअसल, यहां स्कूल के अंदर क्लास लेने के दौरान टीचर शराब पीता दिखा. उसने क्लास के अंदर टेबल के नीचे Beer की बोतल रखी हुई थी. उसने पहले से ही काफी शराब पी रखी थी. जब उससे पूछा गया कि ये क्या कर रहे हो आप तो टीचर ने एक और Beer की बोतल निकालकर दिखाई.

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और इसकी जानकारी जिला अधिकारी रमेश रंजन को लगी तो उन्होंने आरोपी टीचर को सस्पेंड कर दिया और अधिकारियों को मामले की जांच के आदेश दिए. जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला डीआरबी इंटर कॉलेज का है. टीचर ने ये हरकत 30 सितंबर को की है.

Share
Now