अविनाश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, बांका वैसे पदाधिकारी हैं जो गलतियाँ कतई बर्दाश्त नही करते। चाहे मिठाई दुकानदार हो या नर्सिंग होम संचालक। इन्होने किसी को नही बख्शा। अपने कर्तव्य के प्रति काफी ईमानदार। इनको देखते ही लोगों मे उत्साह बढ़ जाता है। आज अविनाश कुमार द्वारा धोरैया प्रखंड के जन वितरण प्रणाली दुकान का जांच किया गया। जांच के क्रम में जीशान अलम पंचायत सिज्झत बलियास के जन वितरण प्रणाली दुकान में शिकायत पंजी, सूचना पंजी, सूचना पट्ट संधारित नहीं पाया गया। इसके साथ-साथ ई केवाईसी पंजी भी अद्यतन नहीं पाया गया। इ-पॉस मशीन में प्रदर्शित खाद्यान्न के अनुसार गोदाम में स्टॉक कम पाया गया। साथ ही इनके दुकान के साथ संबंध FPS ID 122500101218 (आदर्श कुमार) का इ-पॉस मशीन दुकान में नहीं पाया गया। इस संबंध में पूछे जाने पर विक्रेता द्वारा बताया गया कि इ-पॉस मशीन खराब है। जिसे ठीक करने हेतु प्रखंड कार्यालय में जमा किया गया है। प्रखंड कार्यालय में कार्यरत प्रखंड कोऑर्डिनेटर रोहित कुमार से पूछे जाने पर बताया गया कि इस आईडी का इ-पॉस मशीन मेरे पास जमा नहीं है। जो विक्रेता का भारी लापरवाही का घोतक है। इस संबंध में विक्रेता एवं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी धोरैया से कारण पृच्छा किए जाने का निर्देश दिया गया। विक्रेता द्वारा इ-पॉस मशीन लेकर इधर-उधर घूमने पर कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। तत्पश्चात अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा चांदनी कुमारी, खुशबू कुमारी , सरिता कुमारी पंचायत सिज्झत बलियास के दुकानों का जांच किया गया। तीनों विक्रेता का शिकायत पंजी, सूचना पट्ट, विभाग द्वारा उपलब्ध पोस्ट प्रदर्शित नहीं पाया गया। सभी विक्रेताओं का ई केवाईसी संतोषजनक नहीं पाया गया। जिस पर अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा कारण पृच्छा करने का निर्देश दिया गया। मनोरंजन प्रसाद, ब्यूरो चीफ, बांका।
