तूफान छोड़ गया निशान: भारी बारिश हजारों गांव में बत्ती गुल मकान भी ढह गए! राजस्थान में…..

चक्रवाती तूफान बिपरजॉय राजस्थान पहुंच चुका है. राजस्थान के कई इलाकों में तूफान कहर मचा रहा है. पिछले 24 घंटों से हो रही भारी बारिश और तेज हवाओं ने बाड़मेर जिले में भयंकर तबाही मचा दी है और कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. भारी बारिश और आंधी तूफान का कहर यह है कि राज्य के करीब 500 से अधिक गांवों में बिजली नहीं है. पाकिस्तान से सटे बॉर्डर के गांवों में सैकड़ों कच्चे घर ढह गए हैं और कई इलाकों में 5 से 7 फीट पानी घरों में घुस गया है.

बिपरजॉय चक्रवात के चलते मची तबाही के चलते NDRF-SDRF की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई हैं. मौसम विभाग ने यहां अगले 12 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. IMD ने बाड़मेर, जालोर और सिरोही में ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है. पाली और जोधपुर के लिए “ऑरेंज अलर्ट” जारी किया गया है.

Share
Now