165 किलोमीटर की रफ्तार से गुजरात की और तेजी से बढ़ रहा है तूफान! जाने क्या है मूवमेंट और क्या रहेगी…..

अरब सागर में उठा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय 15 जून को गुजरात के कच्छ से टकराएगा लेकिन उससे पहले ही समंदर में खलबली जारी है. देश के कई राज्यों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही है. गुजरात के 8 जिलों में हाई अलर्ट है. केंद्र सरकार पूरे मामले पर लगातार नजर बनाए हुए है. केंद्रीय मंत्रियों को निगरानी के लिए अलग-अलग जिलों की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

मौसम विभाग के मुताबिक, चक्रवाती तूफान का आज सबसे ज्यादा असर दिखेगा. गुजरात के द्वारका और कच्छ जिले में मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. तूफान के असर को देखते हुए अब तक 8 जिलों में 37,794 लोगों को स्थानांतरित किया जा चुका है. तूफान से निपटने के लिए NDRF की 15 और SDRF की 12 टीमें तैनात कर दी गई हैं.

कहां है चक्रवाती तूफान बिपरजॉय?

मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक, चक्रवात बिपरजॉय 13 जून को रात साढ़े 11 बजे उत्तर पूर्व अरब सागर के ऊपर अक्षांश 21.7N और लंबे 66.3E के पास, देवभूमि द्वारका के लगभग 300 किमी WSW में स्थित है. वहीं, ट्रैकर के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, चक्रवाती तूफान बिपरजॉय फिलहाल 165 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गुजरात तट की तरफ बढ़ रहा है.

कब और कहां होगा लैंडफॉल?

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान बना बिपरजॉय, गुरुवार (15 जून) दोपहर को कच्छ जिले के जखाऊ बंदरगाह के पास पहुंचेगा, जिसकी अधिकतम रफ्तार यानी हवा की गति 150 किलोमीटर प्रति घंटे तक होगी. तट से टकराने के बाद इसकी रफ्तार धीमी हो जाएगी.

Share
Now