भागलपुर के प्रसिद्ध दवा कारोबारी के बेटे की हत्या,घात लगाए बदमाशों ने गोलियों से भूना सड़कों पर पसरा सन्नाटा.

भागलपुर में दवा कारोबारी रौनक केडिया की हत्या के मामले में शुक्रवार चेंबर सहित 11 संगठनों के द्वारा भागलपुर बंद का आह्वान किया गया है। जिसे लेकर सुबह 10:00 बजे से सभी कारोबारी स्टेशन चौक पर एकत्रित होकर पूरे बाजार को बंद कराने आवाहन किया है।

हत्या को लेकर पूरे व्यापारी संगठनों में आक्रोश व्याप्त है

बंद को पूरी तरह से सफल बनाने की कोशिश में सभी कारोबारी एकत्रित हुए हैं। हत्या को लेकर पूरे व्यापारी संगठनों में आक्रोश व्याप्त है। व्यापारी संगठनों का कहना है कि जब पुलिस हमें सुरक्षा नहीं दे पाती है, तो बड़े-बड़े दावे क्यों करती है। इस हत्या से पूरा व्यापारी संगठन के साथ-साथ शहर में व्याप्त आक्रांता सनसनी फैल गई है, जो बताती है कि अपराधियों काफी निडर है और पुलिस का डर खत्म हो गया है। अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है और पुलिस हाथ पैर हाथ धरे बैठी हुई है। चेंबर के पीआरओ दीपक शर्मा ने बंद के दौरान बताया कि सभी सदस्य स्टेशन चौक होते हुए वैरायटी चौक, खलीफाबाग, कोतवाली, घंटाघर सभी इलाके में जाएंगे और अपने दुकानदार भाई से दुकान बंद करने की अपील करेंगे।

एक्सपर्ट झुनझुनवाला ने बताया कि अगर बाजार पूरी तरह से बंद रहा तो 50 करोड़ का कारोबार प्रभावित होगा

बता दे, जिस एमपी द्विवेदी रोड के गली में दवा कारोबारी की हत्या हुई है। उसमें सुबह से छिटपुट दवा के दुकान खुले हुए थे। इसके अलावा स्टेशन के सामने,पटल बाबू रोड, तिलकामांझी आदमपुर इलाके में भी दुकान खुली हुई है। जैसे-जैसे दिन बढ़ेगा बंद का असर देखने को मिलेगा, वहीं, बाजार के जानकार का प्रदीप झुनझुनवाला ने बताया कि अगर बाजार पूरी तरह से बंद रहा तो 50 करोड़ का कारोबार प्रभावित होगा।
बाजार बंद रहने से बाहर से आने वाले छोटे व्यापारी को काफी मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल शहर में खाद्यान्न कपड़ा सोना चांदी के लिए आसपास इलाके के जैसे बांका, गोड्डा, दुमका पूर्णिया, मुंगेर आदि से छोटे कारोबारी का आना-जाना लगा रहता है। जो प्रभावित होगा।

घटनास्थल के पास ही एक घर में सीसीटीवी लगा था

सूत्रों की माने तो, ततारपुर थाना इलाके में शनि मंदिर के समीप इस हत्याकांड को उस वक्त अंजाम दिया गया जब कारोबारी अपनी दुकान से वापस घर लौट रहे थे। देर रात दवा कारोबारी बलराम केडिया के बेटे रौनक केडिया को अपराधियों ने पहले रॉड से पीटा और फिर गोलियों से छलनी किया है। पुलिस को मौके से 6 खोखे मिले हैं, हत्या का कारण किस वजह से की गई,घटनास्थल के पास ही एक घर में सीसीटीवी लगा था लेकिन वहां पर अंधेरा होने की वजह से फुटेज उपलब्ध नहीं हो सका। फिलहाल पुलिस कुछ भी जानकारी देने के मूड में नहीं है, फिलहाल जो भी कारण रहा हो जांच के बाद ही पता चल पाएगा कारण क्या था!

रिपोर्ट:- अमित कुमार सिन्हा

Share
Now