उत्तर प्रदेश के बस्ती में सड़क को लेकर ग्रामीणों का नारा रोड़ नही तो 2022 में वोट नहीं…..

कुछ दिनो से सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है दरअसल मामल उत्तर प्रदेश के बस्ती के पूरेतिलक गाँव का है जहां ग्रामीणों का है कहना की आजादी से आज तक इस गाँव मे जाने के लिए कोई भी सडक नही बनी है .

वही ग्रामीणों का कहना है कि हमने रोड के लिए बीडीओ व तहसील स्तर के सभी अधिकारियों से गुहार लगा चुके है लेकिन कोई सुनवाई नही हुई इसलिए ग्रामीण सड़क नहीं तो मतदान नहीं का नारा लगा रहे है

वही गांव वालो का कहना है कि इस मामले में जिम्मेदार जो लोग है वह मूकदर्शक बने हुए है इसलिए दर्जनों ग्रामीण को जब न्याय नही मिला तो उन्हे मजबूरन सड़क पर उतरना पड़ा और प्रर्दशन करना पड़ रहा है वही बैनर लेकर सैकड़ों ग्रामीण प्रर्दशन कर रहे है और प्रर्दशन में नारा लगा रहे है यदि सड़क नहीं तो 2022 मे वोट नहीं वही इस प्रर्दशन का विडियों लोग बनाकर सोशलमीडिया पर खूब वायरल कर रहे है |

रिपोर्ट-:धर्मेन्द्र द्विवेदी

Share
Now