भावि प्रत्याशी इंदु गुप्ता के द्वारा सात दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन ।।

बिथान* गांधी मैदान बिथान में सात दिवसीय क्रिकेट खेल का हुआ समापन,काफी रोमांचक फाइनल मैच सखवा और पुसहो के बीच खेला गया ।। सातवें दिन अंतिम मैच टॉस जीतकर पुसहो की टीम ने बैटिंग करते हुए 249 रनो का लक्ष्य मात्र 5 विकेट में खड़ा किया जबकी सखवा की टीम ने लक्ष्य को पार नहीं कर पाए, 148 रनों में सभी खिलाड़ी आउट हो गए, और अंपायर के द्वारा पुसहो की टीम को विजेता घोषित किया गया ।। इंदु गुप्ता के द्वारा पुसहो की टीम को चमचमाते हुए कप को सौंपा गया ।।वहीं अनुभव से भरे अंपायरिंग संजय मुखिया और सोनू जायसवाल के द्वारा देखा गया ।। मैन ऑफ द मैच दीपक कुमार को एवं मैन ऑफ द सीरीज अमित कुमार को वहीं अच्छे कमेंट्री के लिए नवीन कुमार को भी इंदु गुप्ता ने पुरस्कृत किया ।। मैच को रोमांचक और सफल बनाने में सुरेंद्र गुप्ता, पूर्व मुखिया कैलाश राय अवधेश कुमार, मनोज यादव, जितेंद्र कुमार,सोनू जायसवाल, संजय मुखिया आदि ने काफी योगदान दिया जिनका सराहना भावि प्रत्याशी के द्वारा मंच पर किया गया ।। और आगे भी इस तरह का खेल के लिए आशा रहने की उम्मीद जताई उन्होंने बोला हर जरूरतमंद के लिए साथ खड़े रहेंगे ।।

Share
Now