दिल्ली से एहसान अंसारी की रिपोर्ट।
इंडिया इस्लामिक कल्चर सैंटर प्रेसिडेंट चुनाव 11 अगस्त को होना है। इस बार चुनाव काफी चर्चा में है देश और विदेशों में भी सबकी निगाहें टिकी हैं। कई दिग्गज इस चुनाव में अध्यक्ष पद की उम्मीदवार में अपनी किस्मत आजमा रहे है। पुर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद भी अध्यक्ष के लिए अपना भाग्य आजमा रहे है । इंडिया इस्लामिक कल्चर सैंटर सबसे रोचक बातें यह है कि 20 साल इस्लामिक सैंटर पर राज करने वाले सिराजुद्दीन कुरेशी इस बार अध्यक्ष पद चुनाव से बाहर है। लेकिन अपना दबदबा बरकरार रखने के लिए उन्होंने डॉ माजिद अहमद तालिकोटी को प्रेसिडेंट पद के लिए उतार रखा है। इस पद के लिए उम्मीदवार मैदान मे है । आईए जानते है डॉ माजिद अहमद तालिकोटि कौन है विश्व विख्यात कैंसर सर्जन चिकित्सा के क्षेत्र में इनका 25 वर्षों का अनुभव है। अब तक लगभग 3 लाख कैंसर रोगियों की देखभाल और चिकित्सा प्रदान कर चुके है ,15000 से अधिक जीवन रक्षक कैंसर सर्जरी कर चुके है , जिसमे से अधिकांश गरीबी रेखा से नीचे के रोगी थे।