देहरादून: संविधान बचाओ गठबंधन द्वारा उत्तराखंड में लगातार मुस्लिम समुदाय के हो रहे शोषण और अत्याचार के खिलाफ डीजीपी उत्तराखंड अभिनव कुमार से मुलाकात की और ज्ञापन देकर विभिन्न घटनाओं की तरफ उनका ध्यान आकर्षित कराया! ज्ञापन में धारचूला से मुस्लिम व्यापारियों को पलायन के लिए मजबूर करना और हल्द्वानी मामले में निष्पक्ष कार्यवाही करना तथा बनभूलपुरा में फहीम कुरैशी के हत्यारोपियों के खिलाफ कार्रवाई करना , तथा बेकसूर लोगों की गिरफ्तारी रोकने और डोईवाला की केशव बस्ती में तरावीह की नमाज में खलल पैदा करने सहित उत्तराखंड में हिंदू मुस्लिम भाईचारा समाप्त करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई! डीजीपी ने आश्वासन दिया है की किसी को भी कानून हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा और इस तरह की कार्यवाही करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी प्रदेश में किसी को भी माहौल खराब करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। प्रतिनिधिमंडल में आप नेता आजाद अली कांग्रेस नेता याकूब सिद्दीकी श्रीमती नजमा खान सपा नेता गुलफाम अली उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारीव यूकेडी नेता लताफत हुसैन समाजसेवी श्रीमती रईस फातिमा आदि सहित मौजूद रहे…

