
पश्चिम चंपारण जिला से सटे क्षेत्र बगहा पुलिस जिला के अंतर्गत सेमरा-बाल्मीकिनगर में झोला छाप डॉ के ऊपर चला स्वास्थ विभाग का चला जादू क्योंकि आये दिन किसी भी क्षेत्रों में झोला छाप बिन ज्ञान गुरु कहा के तहत बगहा पुलिस जिला से स्टे विभिन्न क्षेत्रों में फ़र्जी डिग्री दिखा कर चांदी काट रहे है।
स्वास्थ्य विभाग झोलाछाप डॉ पर प्रशासनिक टीम गठित कर नोतन्वा-बाल्मीकिनगर से स्टे भेड़िहारी में अपने मकान में स्थित मरीज़ो का ऑपरेशन करना, लकवा-ग्रस्त मरीज़ के साथ ही विभिन्न बीमारियों का इलाज एवं सर्जरी भी कर रहे थे।
स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम में डॉ०राजेश कुमार, बाल्मीकिनगर आयुष डॉ० संजय सिंह, डॉ०रणवीर सिंह एवं पुलिस प्रशासन के साथ कई अधिकारी भी मौजूद थे।
स्वास्थ्य विभाग सर्प्रथम नोतन्वा में जाँच पड़ताल करने के क्रम फिर बाल्मीकिनगर स्थित भेड़िहारी में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक फर्जी डॉक्टर को बच्चेदानी का ऑपरेशन करने के जुर्म में रंगे हाथों पकड़ कर उसे जेल भेज दिया है, उक्त चिकित्सक का नाम बीरेंद्र कुमार है और वह लंबे समय से भेड़िहारी में अपना क्लिनिक संचालित कर काली कमाई कर रहा था। स्वास्थ्य-पदाधिकारी को सूत्रों के माध्यम से भनक लगते ही उन्होंने चिकित्सा प्रभारी डॉ राजेश सिंह के आदेश के आलोक में बाल्मीकिनगर उपस्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉक्टर संजय सिंह के नेतृत्व में अवैध नर्सिंग होम में छापेमारी की जहां फर्जी डॉक्टर द्वारा तीन महिलाओं के बच्चेदानी का भी ऑपरेशन किया गया औऱ जांच के क्रम में पता चला कि ना तो डॉक्टर के पास कोई डिग्री है और ना ही नर्सिंग होम का कोई रजिस्ट्रेशन ही हुआ है। गैर निबंधित नर्सिंग होम के संचालक डॉ० बीरेंद्र कुमार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पकड़कर थाने के सुपुर्द कर दिया जहाँ बाल्मीकिनगर थाना की पुलिस ने कांड संख्या 58/ 21 दर्ज कर आरोपी फर्जी चिकित्सक को जेल भेज दिया है औऱ इलाके में पेट्रोल की तरह आग फैल जाने से झोला छाप डॉ० में हड़कंप मच गया है।