साहिबगंज:-सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय शिक्षक संघ साहिबगंज महाविद्यालय साहिबगंज शिक्षक संघ इकाई का पुनर्गठन किया गया।शिक्षक संघ साहिबगंज महाविद्यालय शिक्षक संघ (SKMUTA) इकाई के पुनर्गठन हेतु प्राध्यापक कक्ष में बैठक आहुत की गई।जहां
सर्व सहमति से लोकतान्त्रिक व्यवस्था का आदर्श उदाहरण प्रस्तुत करते हुए साहिबगंज महाविद्यालय के शिक्षकों ने शिक्षक संघ के पदाधिकारी का चुनाव में अध्यक्ष डॉ राधा,सचिव डॉ रणजीत कुमार सिंह कोषाध्यक्ष डॉ शिव आनंद अवस्थी चुनें गए।शिक्षक संघ का चुनाव कोरोना के कारण बहुत दिनों से लंबित थी।शिक्षक हित व शिक्षा हित के साथ शिक्षकों का सम्मान एवं शिक्षकों के अधिकार का सुरक्षा हो।इसके लिए शिक्षक संघ कृत संकल्प है,नवनिर्वाचित शिक्षक संघ के सचिव डॉ रंजीत कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षकों के स्थानीय महाविद्यालय स्तर पर विश्वविद्यालय स्तर पर समस्याओं का समाधान के लिए शिक्षक संघ संघर्ष करेगा पदाधिकारी हो या प्राचार्य शिक्षकों का सम्मान करना होगा लंबित शिक्षकों का 2008 पीएचडी इंक्रीमेंट ओल्ड पेंशन एवं छठे और सातवें वेतन के अनुरूप बकाया राशि का भुगतान के लिए संघर्ष करेगा।शिक्षकों की उपस्तिथि मशीन नहीं छात्रों का कक्षा होना चाहिए।यहां बताते चलें कि इसके पूर्व में अध्यक्ष डॉ सिदाम सिंह मुंडा व पूर्व सचिव डॉ राहुल कुमार संतोष जो प्रभारी प्राचार्य बनाने के बाद पद खाली था।मौके पर शिक्षक पूर्व अध्यक्ष डॉ सिदाम सिंह मुंडा,डॉ ध्रुवज्योति कुमार सिंह,डॉ अनिल कुमार,डॉ संजीव कुमार सिंह,डॉ चंद्रशेखर प्रसाद,डॉ मीरा चौधरी, डॉ यशराज सिंह,डॉ प्रमोद कुमार दास,डॉ राजीव कुमार सिंह,डॉ अनूप कुमार साह आदि मौजूद थे।
शिक्षक संघ का अध्यक्ष डॉ राधा एवं सचिव डॉ रणजीत कुमार सिंह चुनें गए।
