KBC में पहुंचा गरीब पानवाला !बोला ₹200 रोज कमा कर घर चलाता था! इतने कमाने में लग जाते 18 साल….

केबीसी में हॉटसीट पर बैठे द्वारकाजीत मंडले पान की छोटी सी दुकान चलाते हैं. वो दिन के 200 रुपये ही कमा पाते हैं. द्वारकाजीत ने बताया कि केबीसी के पहले सवाल का जवाब उनकी 5 दिनों की कमाई के बराबर है. द्वारकाजीत 12 लाख 50 हजार जीत गए हैं. वे 25 लाख के लिए 13वें सवाल पर पहुंच गए हैं.

क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति में आने वाले हर कंटेस्टेंट की अलग जर्नी होती है. कुछ लोगों की कहानियां और स्ट्रगल ऐसे होते हैं जिसे सुन लोगों की आंखें नम हो जाती हैं. कई लोग आकर इंस्पायर कर जाते हैं. कौन बनेगा करोड़पति के अपकमिंग एपिसोड में एक पान की दुकान चलाने वाला हॉटसीट पर बैठेगा. पान वाले की मेहनत और गेम के प्रति पैशन को देख अमिताभ बच्चन भी इंप्रेस्ड हुए.

केबीसी में आया पानवाला

लोगों को पान खिलाकर उनके जीवन में मिठास लाने वाले द्वारकाजीत मंडले क्या अपने गेम से केबीसी के सुनहरे पन्नों पर अपना नाम लिख पाएंगे? इसका जवाब शो ऑनएयर होने के बाद ही मिल पाएगा. शो में आप द्वारकाजीत की जर्नी देखें इससे पहले उनके बारे में जरूरी बातें जान लेते हैं. केबीसी में हॉटसीट पर बैठे द्वारकाजीत मंडले महाराष्ट्र में पान की छोटी सी दुकान चलाते हैं. वो दिन के 200 रुपये ही कमा पाते हैं. द्वारकाजीत मंडले ने बताया कि केबीसी के पहले सवाल का जवाब उनकी 5 दिनों की कमाई के बराबर है. मालूम हो, केबीसी का पहला सवाल 1000 रुपये के लिए होता है.

द्वारकाजीत जीत पाएंगे 25 लाख?

आपको जानकर खुशी होगी कि एक पान रचने वाले ने कौन बनेगा करोड़पति में सपनों का इतिहास रच दिया है. द्वारकाजीत मंडले 12 लाख 50 हजार जीत गए हैं. कंटेस्टेंट के इतनी रकम जीतने पर अमिताभ बच्चन भी काफी खुश हुए. इस जीत पर अमिताभ ने द्वारकाजीत से कहा- आपको 18 साल लगते इतना कमाने में.

https://www.instagram.com/reel/ClnDvfyqKOg/?igshid=YmMyMTA2M2Y=
Share
Now